UPSC MAIN RESULT 2023 : यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया

UPSC MAIN RESULT 2023 :

यूपीएससी द्वारा 15 सितंबर से चौबीस सितंबर तक मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें देश भर के करीब 20 हज़ार छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से लगभग 2500 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है, जो अगले वर्ष होनेवाले साक्षात्कार में शामिल हो सकेंगे।

सफल विद्यार्थी अपना परिणाम upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। सफल उम्मीदवार DAF-II 9 दिसंबर से 15 दिसंबर शाम 6 बजे तक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। इसके बाद DAF-I या DAF-II में बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।हालाँकि उम्मीदवार अपना पत्ता या संपर्क नम्बर बदलने के लिये आयोग को ईमेल कर सकते हैं।

यूपीएससी ने 28 उम्मीदवारों का परिणाम न्यायालय में लंबित मुक़दमों के वजह से प्राकाशित नहीं किया है।

सभी उम्मीदवारों का UPSC MAIN RESULT 2023 मार्कशीट अंतिम परिणाम के 15 दिनों के अन्दर प्रकाशित कर दिया जायेगा जो 30 दिनों की अवधि तक उपलब्ध रहेगा।

गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा लिया जानेवाला सिविल सेवा परीक्षा दूनिया सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसमें चयन होनेवाले छात्रों को आईएएस, आईपीएस सहित देश के सबसे प्रातिष्ठित सेवा में शामिल किया जाता है।

ये भी पढ़ें : JSSC CGL ADMIT CARD

ये भी पढ़ें : UPSC MAIN RESULT 2023

Leave a Comment

Hero Karizma XMR 210 Review, Specification and Price Tata Curvv SUV : मार्केट में लगाने आ रही है TATA की धांसू SUV Curvv VIVO T2 PRO : year end sale में मात्र इस कीमत में लाएं यह आकर्षक फोन