TATA  CURVV टाटा की पिछले 3 साल में नयी डिज़ाइन पर आधारित पहली कार है।

TATA CURVV का सीधा टक्कर मार्केट में मौजूद BREZZA और VENUE से होगी।

यह भी TATA NEXON की तरह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है।

इसमें ADAS सहित कॉम्पैक्ट SUV के सभी फीचर्स मौजूद होंगे।

ICE  CURVV  में 1.5 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन होगी जो 168 BHP का पावर और 280 NM का टार्क प्रदान करती है।

इसके EV वर्जन भी लॉन्च होने की संभावना है जो 52 KVA बैटरी के साथ 500 KM का माइलेज देगी।

Title 2

TATA CURVV EV में पैनारोमिक सनरूफ, टच सेंसिटिव HVAC कंट्रोल्स, फुल डिजिटल डिस्प्ले,  बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग सहित सभी प्रीमियम फीचर्स होंगे।

TATA CURVV EV जेनेरशन 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे 4 व्हील ड्राइव में लॉन्च किया जा सकता   है।

इसके बेस मॉडल की कीमत 10.5 लाख से शुरू होने की संभावना है जो इसके फीचर्स को पूरी तरह से जस्टिफाई करती है।

स्पीड और पावर के मामले में यह TATA NEXON EV से भी दमदार होगी।  इसे 2024 के मार्च - अप्रैल महीने में लांच किया जा सकता है।