कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर
सलमान खान से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ को रणबीर कपूर के प्यार का साथ मिला और अपने पिछले प्यार को भूलाने के लिए उनके साथ लिवइन रिलेशनशिप में चली गयीं थी। इन दोनों की जोड़ी भी ऑनस्क्रीन और ऑफ़स्क्रीन काफी हिट हुई थी। कटरीना कैफ इस समय रणबीर कपूर के अपार्टमेंट में ही शिफ्ट हो गई थीं और दोनों एक ही छत के नीचे रहने लगे थे।
इनकी जोड़ी में भी तब दरार आने शुरू हुए जब दीपिका पादुकोण ने चीटिंग करते हुए रणबीर कपूर के काफी नजदीक आ गयीं। रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण की जोड़ी भी खूब चली तो ऐसे में कैटरीना कैफ काफी अकेलीं महसूस कर रहीं थीं और लंबे समय तक खुद को रिलेशनशिप से अलग रखा ।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कुछ समय बाद एक बार फिर से दो बार प्यार में धोखा खायी कैटरीना कैफ फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक से सुर्खियाँ बटोरने वाले अभिनेता विक्की कौशल के प्यार में गिरफ्तार हो गयीं। हालाँकि इस बार उन्होंने अपने प्यार को सबसे छुपा कर रखा और जल्द ही दोनों परिणय सूत्र में बंध गये।
Kaitrina kaif on ex boyfriend Salman khan : जब टाइगर-3 के लॉंचिंग के मौके पर मीडिया वालों ने कटरीना से सलमान के साथ रिश्ते के बारे में पूछा तो कैटरीना काफी सहज नजर आयीं और उन्होंने खुलकर बोला कि सलमान के साथ किसी भी तरह के सीन करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है और वह काफी सहज महसूस करती हैं।
ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 pro
ये भी पढ़ें : Kaitrina kaif on ex boyfriend