Site icon Samachar Dinbhar

Magadh University Part 3 Exam 2020-23 जानें परीक्षा की तिथि

Magadh University Part 3 Exam

Magadh University Part 3 Exam 2020-23

मगध विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन पार्ट 3 के छात्रों को एक खुशखबरी दी है। दरअसल मगध विश्वविद्यालय के छात्र ग्रेजुएशन का सेशन लेट होने से काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे। इस वजह से वे ढेर सारी कॉम्पटीटिव एग्जाम का फॉर्म भी नहीं भर पा रहे थे जिनकी निम्नतम योग्यता डिग्री थी।

गौरतलब है कि दक्षिण बिहार में मगध विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के रूप में प्रख्यात है। यह यूजीसी से मान्ताप्राप्त बिहार के सबसे पुराने विश्वविद्यालय में से एक है। इसमें मुख्य रूप से मगध प्रमंडल जिलों यथा गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा और अरवल जिले के छात्र पढ़ाई करते हैं।

हालांकि मगध विश्वविद्यालय के सेशन ज्यादा लेट नहीं रहते थे लेकिन कोरोना के बाद से इसके सेशन अभूतपूर्व तरीके से अनियमित हो गए थे। इस वजह से छात्र काफी परेशानियों का सामना कर रहे थे लेकिन अब जब मगध विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दिया है तो लाखों छात्रों के चेहरे फिर से खिल उठे हैं।

Magadh University Part 3 Exam Date

मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक द्वारा निर्गत पत्र में परीक्षा कार्यक्रम क विवरण दिया गया है। लिखित परीक्षा 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक विभिन्न पालियों में निर्धारित है और प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनर्स छात्रों के लिए 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तथा सामान्य छात्रों के लिए भी वही तिथि निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड 2024

ये भी पढ़ें: मगध विश्वविद्यालय पार्ट 3 परीक्षा

Exit mobile version