INDW VS AUSW TEST MATCH
वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को आठ विकेट से धूल चटाकर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताहिला मॅक्ग्राथ के जुझारू अर्धशतक की बदौलत 219 रन का सम्मानजनक स्कोर बना सकी। ओपनर बल्लेबाज मूनी 40 रन और कप्तान हीली 38 रन को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे डटकर सामना नहीं कर पायी। भारत की तरफ से पूजा वस्त्रकार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि सनेह राणा ने 3 विकेट चटकायी , वहीं दीप्ति शर्मा भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहीं और एक बल्लेबाज रन आउट का शिकार हुईं।
INDW की पहली पारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 219 रन के जवाब में 406 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जिसमें सर्वाधिक योगदान आलराउंडर बल्लेबाज दीप्ति शर्मा 78 रन का रहा। भारतीय महिला टीम के रन मशीन स्मृति मंधाना 74 रन के निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण रूप से आउट हो गयीं ,शेफाली वर्मा ने 40 रन , रिचा घोष ने 52 रन , पूजा वस्त्रकार ने 47 रन तथा रोड्रिगुएस ने बेशकीमती 73 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गार्डनर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए जबकि सुथरलैंड और किम गार्थ को 2 – 2 सफलता मिली।
AUSW की दूसरी पारी
पहली पारी के आधार पर 187 रनों से पिछड़ी ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम दूसरी पारी में भी कुछ खास स्कोर नहीं बना पायी और 261 रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गयी। ताहिला मैकग्राथ ने सर्वाधिक 73 रन जबकि एल्लीसे पैरी ने 45 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टीक नहीं पाया। भारत की तरफ से सनेह राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए जबकि हरमनप्रीत कौर और गायकवाड़ को 2 – 2 सफलताएं मिली।
INDW की दूसरी पारी
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को सस्ते में निपटानें के बाद बल्लेबाजी करने उत्तरी भारतीय महिला टीम ने 75 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधना ने सर्वाधिक 38 रन नाबाद बनाये।
गौरतलब है कि इससे पहले इंडियन महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 10 टेस्ट मैच में से 6 मैच ड्रा रहा था जबकि 4 मुकाबलों में भारतीय महिला टीम को मुंह की खानी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें : कैट रिजल्ट 2023
ये भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास
1 thought on “INDW VS AUSW: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को पहली बार हराकर रचा इतिहास”